♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में कोविड नियंत्रण को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार के 12 सचिव या इससे ऊपर के अधिकारियों को जिलावार जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इनके द्वारा उपायुक्तों को कोविड की जांच, संक्रमितों पर निगाह रखने और वैक्सीनेशन तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बारे में में जरूरी दिशा-निर्देश दिये जाएंगे।
किस सचिव को मिला कौन सा जिला
विनय चौबे, नगर विकास सचिव- रांची
राहुल शर्मा, योजना सचिव- चाईबासा, खूंटी
अजय कुमार सिंह, वित्त सचिव- धनबाद, देवघर
वंदना डाडेल, वाणिज्यकर सचिव- कोडरमा, रामगढ़
हिमानी पांडेय, खाद्य-आपूर्ति सचिव- जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां
आराधना पटनायक, ग्रामीण विकास सचिव- लातेहार, लोहरदगा
सुनील कुमार, पथ निर्माण सचिव- बोकारो, गिरिडीह
पूजा सिंघल, उद्योग सचिव- हजारीबाग, चतरा
राजेश शर्मा, स्कूली शिक्षा सचिव-पाकुड़, साहेबगंज
अबूबकर सिद्दीकी, कृषि सचिव-पलामू, गढ़वा
प्रवीण टोप्पो, श्रम सचिव-गुमला, सिमडेगा
प्रशांत कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव-दुमका, जामताड़ा, गोड्डा