सरहुल में मांदर की थाप पर झूमे लोग

रांची : जनजातीय समुदाय द्वारा राज्यभर में सरहुल पर्व धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। आकर्षक शोभायात्रा और झांकी निकाली गयी। पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी। सरहुल जुलूस का भी भव्य आयोजन किया गया। जनजातीय लोग टोले,मुहल्ले से जुलूस व शोभायात्रा में शामिल होने के लिए निकले। इस दौरान जनजातीय गीत,संगीत पर वे आकर्षक परिधान मे ंनाच और थिरक रहे थे। रांची में मेनरोड में सरहुल शोभायात्रा का अद्भुत नजारा दिखा। विदेशी पर्यटक भी प्रकृति पर्व सरहुल में मांदर की थाप पर नाचते और झुमते हुए दिखे। इन विदेशी पर्यटकों का कहना था कि पहली बार वे इस प्रकार का त्योहार को देख हैं, जहां प्रकृति के प्रति प्रेम और आपसी सद्भावना की मिसाल पेश की जाती है।  दूसरी ओर केन्द्रीय सरना समिति लोहरदगा के तत्वाधान में झखड़ा कुम्बा में आयोजित केन्द्रीय सरहुल पूजा महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित विधायक चमरा लिंडा, आलोक कुमार साहू, सुनैना कुमारी, राकेश प्रसाद, राजकुमार वर्मा एवं अन्य लोग सरहुल शोभा यात्रा में नगाड़े, मांदर, घंटा के थाप पर थिरकते और नाचते रहे। नवयुवक सरना समिति एवं स्वागत समिति मैंना बगीचा लोहरदगा के तत्वाधान में भी सरहुल जुलूस का भव्य आयोजन किया गया। इसी तरह अन्य जिलों से भी सरहुल धूमधाम से मनाने की खबर आ रही है। इस दौरान बिजली विभाग द्वारा शहरों में बिजली काट दी गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *