रांची : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत और किसान सेवा समिति झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर पूरे झारखंड में योग गुरु स्वामी रामदेव व बालकृष्ण के संकल्प के साथ लोगों के बिस्किट और शीतल जल का निःशुल्क वितरण किया गया। रांची में अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रांत प्रभारी संजय, जिला प्रभारी गंगा प्रसाद, युवा प्रभारी उमेश, पतंजलि योगपीठ सेवा केन्द्र के मीडिया प्रभारी ईश्वर, आशीष, बिरजू , श्रीकांत, पिस्का मोड़ में राहुल, ऋषभ, लालगंज में किसान राज्य प्रभारी करम, ओरमांझी में रंधीर कुमार चौधरी के नेतृत्व में बिस्किट और जल का वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में शंभू सिंह, दीपक, प्रदीप, शमशाद, संजीत, जिया कुमारी, विनीता कुमारी, जोगेन्द्र, विशेश्वर, अंकित इत्यादि लोगों की भूमिका अहम रही। पतंजलि योग समिति के रांची जिला प्रभारी गंगा प्रसाद राय ने उक्त जानकारी दी।