♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड सरकार के एक और अधिकारी की मौत सोमवार को कोरोना से हो गयी। इससे पहले सहायक निदेशक विजय पासवान की मौत कोरोना से हुई थी। बहरहाल झारखंड सरकार के रांची स्थित सचिवालय में तेजी से कोरोना फैल रहा है। इससे पहले करीब सौ कर्मी वहां संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को वाणिज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर रजनीश समद की मौत कोरोना से हो गयी। उनका इलाज रिम्स के आईसीयू में चल रहा था।
सोमवार को ही कार्मिक विभाग, कैबिनेट और अन्य विभागों में कुछ और लोगों के संक्रमित होने की खबर है। नेपाल हाउस और प्रोजेक्ट भवन सचिवालय के अलावा तमाम विभागों के निदेशालय में तकरीबन रोज ही मामले सामने आ रहे है।कांके रोड स्थित कृषि भवन में भी संक्रमण का दायरा तेजी से फैल रहा है। पूर्व में 8-10 पदाधिकारियों और कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद सोमवार को यहां कैंप लगा 97 लोगों की जांच की गई। इसकी रिपोर्ट एक दो दिनों बाद आएगी। सरकार की ओर से एक आॅक्सीजन टास्क फोर्स भी गठित की गयी है।