♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से उत्पन्न हालात भयावह शक्ल अख्तियार करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। आज कोरोना वायरस महामारी ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। राज्य में आज रिकाॅर्ड 2844 नए कोरोना संक्रमति मरीज मिले हैं। मंगलवार को एक ही दिन में रिकाॅर्ड 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। रांची में 1049, पूर्वी संिहभूम में 434, हजारीबाग में 209, धनबाद में 117 संक्रमति मलिे हैं। अन्य जलिों में 100 से कम संख्या में संक्रमति मिले।
झारखंड में एक ही दिन में मिले 2844 नये मामले, कोरोना से 29 की मौत, रांची में 1049 नये पाॅजिटिव
