♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: कोरोना की सुनामी से बचने के लिए रांची के कारोबारियों ने खुद से लाॅकडाउन का निर्णय लिया है। शास्त्री माॅर्केट के बाद कई स्थानीय कारोबारी स्थिति सामान्य होने तक अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखेंगे।
वेंडर मार्केट को भी कल से एक हफ्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके बाद हालात की समीक्षा कर निर्णय लिये जाएंगे।
रांची के लालजी हिरजी रोड में अवस्थित सभी दुकानें/व्यवसायिक प्रतिष्ठान कल सोमवार यानी 19 अप्रैल को दोपहर 1 बजे के बाद से स्थिति सामान्य होने तक बंद रहेंगी। लालजी हिरजी रोड नागरिक समिति के सदस्यों ने आपस में विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है। यह कहा गया कि समिति द्वारा नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा की जाएगी और निर्णय लिए जायेंगे। यह जानकारी समिति के सदस्य और फेडरेशन चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने दी।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची के दीनबंधु लेन अपर बाजार, रंगरेज गली के प्रतिष्ठान के.के बैंगल्स ने पहल कर के कुछ दिनों के लिए अपने प्रतिष्ठान को बन्द रखने (स्वतःलॉकडॉन) का निर्णय लिया । इस पहल के बाद रँगरेज गली स्थित जय स्टोर्स , आई.के बैंगल्स, के के ट्रेडर्स , परिवार साड़ी,बाबा बेल्ट्स एवम बहुत सारे अन्य व्यवसायियों ने अपनी दुकानें सोमवार 19 अप्रैल से बंद करने का फैसला लिया।
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,श्री राधाकृष्ण मंदिर कमिटी और बहावलपुरी पंजाबी समाज ने सात दिनों के स्वतः लॉकडाउन पर आपसी सहमति से 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक समाज के चार सौ व्यवसायी दुकानों को बंद रखेंगे ।
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शहर के रंगरेज गली में समाज के लोगों के प्रतिष्ठान के.के.बैंगल्स,बाबा बेल्ट,राधे राधे,स्वाति स्टोर आदि तथा शहर के अन्य इलाकों मेन रोड,कांके रोड,अपर बाजार,लालपुर,रातु रोड में समाज के व्यवसायियों के लगभग चार सौ प्रतिष्ठान इस दौरान बंद रहेंगे और साथ ही बताया कि लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने से ठीक पहले स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर आगे का निर्णय लिया जाएगा.
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल,सचिव अर्जुन देव मिढ़ा,हरविन्दर सिंह बेदी तथा श्री राधाकृष्ण मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर लाल जसूजा,सचिव केसर पपनेजा,नंद किशोर अरोड़ा एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज के अध्यक्ष कंवलजीत मिढ़ा,सचिव अश्विनी सुखीजा ने समाज के सभी व्यवसाइयों से इस सात दिनों के स्वतः लॉकडाउन का पूरी ईमानदारी से पालन करने की अपील की है.







Who's Online : 0