कोरोना: 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिये जाएंगे वैक्सीन

♦Laharnews.com National Desk♦

भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है। सोमवार शाम स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अहम फैसला लिया है।
पीएम मोदी ने कहा, पिछले एक साल से सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। इसलिए हमने अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है। 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा, और इस दिन से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *