♦ lAHARNEWS.COM CORRESPONDENT♦
रांची : कोरोना वायरस के तेज संक्रमण को देखते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने पूरे राज्य के कोर्ट में 7 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके तहत कोई भी अधिवक्ता या अधिवक्ता के कर्मी किसी भी न्यायिक कार्य चाहे वह फिजिकल हो या वर्चुअल-आॅनलाइन अपने को अलग रखेंगे।
इस सिलसिले में काउंसिल की एक अहम बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें चर्चा के बाद यह तय किया गया कि 19 अप्रैल से सात दिनों तक राज्य के सभी अधिवक्ता और अधिवक्ताओं को सहयोग करने वाले कर्मी न्यायिक कार्यों से खुद को अलग रहेंगे। आगे का निर्णय अगले रविवार यानी 25 अप्रैल को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।