♦Laharnews.com Desk♦
नई दिल्ली: ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) ने कोविड-19 महामारी के बीच आज यानी 27 अप्रैल 2021 को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए सीए इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। परीक्षाएं 21 और 22 मई से शुरू होने वाली थीं।
आईसीएआई ने स्थगित की गयी सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा के सम्बन्ध में कहा कि कोविड मामलों, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों, केंद्र एवं राज्यों की सरकारों के निर्देशों आदि की समीक्षा के बाद नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी। हालांकि, स्टूडेंट्स को परीक्षा की नई निर्धारित तारीख से कम से कम 25 दिन पहले अधिसूचना जारी की जाएगी। आईसीएआई ने छात्रों से संस्थान की वेबसाइट को समय-समय पर देखने का अनुरोध किया है।