झारखंड: आसानी से बनाएं ई-पास

♦Laharnews.com Correspondent♦

रांची: झारखंड सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 16 मई से 27 मई तक कई पाबंदियां लगायी गयी हैं। शर्तों के साथ ई-पास भी बनाने की सुविधा दी गयी है। इसके लिए अलग से एक पोर्टल का निर्माण किया गया है। हालांकि शहर के अंदर भी ई-पास लागू करने की व्यवस्था से लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गयी है।

◆ई-पास बनाने के लिए सबसे पहले epassjharkhand.nic.in पर लॉग इन करें

◆आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा।

◆रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड जेनरेट करना होगा।

◆ध्यान रहे पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर, एक स्माल लेटर, एक न्यूमेरिक नंबर (0–9) और एक स्पेशल कैरेक्टर रखना जरूरी होगा।

◆पासवर्ड कंफर्म होने के बाद झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा।

◆यहां फोन नंबर, पासवर्ड डालने के बाद पसर्नल जानकारी देने का ऑप्शन ओपन हो जाएगा।
◆पसर्नल इनफार्मेशन और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में आपको पूरी जानकारी देनी होगी।

◆डॉक्यूमेंट के लिए वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन है।

◆आप जो भी डॉक्यूमेंट सब्मिट करते हैं, उसका आइडी नंबर और एक फोटो (250 KB, JPG फॉर्मेट) में होना चाहिए।

◆पर्सनल इनफार्मेशन देने के बाद ई-पास का ऑप्शन आएगा।

◆7 और 15 दिनों के लिए निर्गत होगा पास

◆चार तरह के होंगे ई-पास

1. झारखंड से बाहर जाने के लिए।

2. झारखंड के अंदर एक जिला से दूसरे जिला जाने के लिए

3. जिला के अंदर मूवमेंट के लिए

4. राज्य के बाहर से झारखंड आने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *