♦Laharnews.com Desk♦
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के मद्देनजर चक्रवाती तूफान यास में तब्दील होने की संभावना के देखते हुए भारतीय रेलवे ने एहतियाती कदम उठाते हुए 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली 25 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक यह बहुत गंभीर चक्रवात के रूप में 26 मई को बंगाल और ओडिशा तटों को पार करेगा। इससे पहले सोमवार को यह यास चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।
हटिया-पुरी सहित कई ट्रेनें रद्द
चक्रवाती तूफान यास की आशंका को देखते हुए रेलवे अलर्ट पर है। झारखंड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को 23 से 26 मई तक रद्द कर दिया गया है। धनबाद रेल डिवीजन के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 24 से 26 मई तक और नई दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन 23 से 25 मई तक रद्द रहेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर, पुरी-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन भी नहीं चलेंगी। वहीं हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन भी 25 से 28 मई तक रद्द रहेगी।