♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बीच एहतियात के मौर पर हेमंत सोरेन सरकार ने संक्रमण पर नियंत्रण के लक्ष्य से पहले से जारी ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ (कोरोना लॉकडाउन) को बढ़ाकर 3 जून सुबह 6 बजे तक करने का फैसला लिया है। इससे पहले 27 मई तक लाॅकडाउन का निर्णय लिया गया था, जिसकी मियाद कल खत्म हो रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में पूरी पाबंदियों के साथ लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाकर तीन जून की सुबह छह बजे तक लागू रखने का निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त राज्य में ई-पास की अनिवार्यता जारी रहेगी लेकिन सरकारी कर्मियों, मीडियाकर्मियों, बड़ी कंपनियों और फैक्ट्रियों में काम करने वालों का ड्यूटी पास ही ई-पास माना जायेगा। इन्हें ई-पास की अनिवार्यता से छूट दी गई है।