चतरा : झारखण्ड सरकार एवं झारखण्ड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोत्साहन सोसायटी तथा सीसीएल के माध्यम से चयनित चतरा जिले के 7 बाल खिलाड़ियों को 31 मार्च को उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों को 2024 ओलंपिक खेल में भाग लेने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। अन्तिम रूप से चयनित 100 बच्चों को प्रारम्भ में आधारभूत प्रशिक्षण के बाद उनकी योग्यता के आधार पर अलग-अलग 15 खेल विधाओं – हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स इत्यादि में वर्गीकृत कर 2024 ओलम्पिक के लिए खासतौर से प्रशिक्षण दिया जायेगा। खेल अकादमी में राज्य के सभी जिलों से प्रतिभावान खिलाड़ियों का दो चरणों में चयन कर उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण, आवास, भोजन एवं छात्रवृति तथा निःशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध कराई जायेगी। सम्मानित होने वाले बाल खिलाड़ियों में कृति कुमारी, दीपावली कुमारी,सोनम कुमारी, संजना कुमारी, सिमरन बिलछन, अंकित कच्छप, सागर कुमार और महतो हैं।