राजभवन में ‘झारखण्ड के वन’ का विमोचन

रांचीः झारखंड की राज्यपाल राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राजभवन में झारखण्ड राज्य के अप्रतिम वन संपदा को समर्पित विशेष आवरण ‘‘झारखण्ड के वन’’ तथा डाक टिकट पर आधारित रेंडिज्यवस विद स्टाम्पस का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके शतपथी, मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ भूपाल राम, सहायक डाक महाध्यक्ष केडी सिंह खासतौर से मौजूद थे। झारखण्ड की प्राकृतिक सौन्दर्य को समर्पित विशेष आवरण ‘‘झारखण्ड के वन’’ में बेतला, दलमा, सारण्डा तथा हजारीबाग के वनों को प्रमुखता प्रदान की गई है। यह राज्य के वनों, यहाँ के जीवों तथा वनस्पतियों को भी प्रचारित करने की दिशा में भी एक व्यापक पहल है। रेंडिज्यवस विद स्टाम्पस बच्चों में डाक टिकट संग्रह के प्रति जागृत करने तथा डाक टिकट संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान करने की दिशा में प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *