♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने केन्द्र सरकार की ओर से पारा शिक्षकों के मानदेय में कटौती किये जाने के फैसले की निंदा की है। उन्होंने केन्द्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पारा शिक्षकों के मानदेय में कटौती कर पारा शिक्षको के साथ भेद-भाव की नीति अपना रही है जो न्याय संगत नहीं है। किन कारणों से केन्द्र सरकार ने 151करोड़ कम की स्वीकृति दी ये भाजपा और केन्द्र की ओर से बताया जाना चाहिए। कहा- झारखंड पर आर्थिक बोझ डाल राज्य सरकार को तंग करने का प्रयास किया जा रहा है। केन्द्र सरकार सभी मामलों में झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है तथा राज्य के विकास में बाधक है।
डॉ मनोज ने कहा, पारा शिक्षकों के अन्दोलन में जाकर भाजपा नेता घड़ियाली आँसू बहाते हैं। मदद के समय चुप्पी साथ लेते हैं।