♦Laharnews.com National Desk♦
नयी दिल्ली: कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए केन्द्र सरकार सामने आयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को फ्री शिक्षा देने के साथ 23 वर्ष का होने पर 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ये सारा पैसा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन से खर्च किया जाएगा।
शनिवार को पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, कोरोना में अपने माता-पिता को खोने वाले सभी बच्चों को पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सहायता दी जाएगी। ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये का फंड मिलेगा।
मुफ्त बीमा और ब्याज रहित लोन
पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, अनाथ हुए सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। ऐसे में जो बच्चों उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें सरकार लोन लेने में मदद करेगी। बयान के अनुसार, इस लोन पर ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फंड से किया जाएगा। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 साल तक के बच्चों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स फंड द्वारा किया जाएगा।