रांची के हरमू बाजार में शाॅट सर्किट से लगी आग, कई दुकानें जलकर राख, मेयर ने दिया मदद का भरोसा

♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: रांची के हरमू बाजार में पंच मंदिर के निकट बीती रात शाॅट सर्किट से कई दुकानें जलकर राख हो गयी। इस अगलगी से दो पूजा सामग्री दुकान सहित पांच दुकानें जलकर राख हो गई। इनमें सब्जी और फल की दुकानें भी शामिल है। अगलगी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गया था। लोग अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश करने में जुटे। लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती गई। अगलगी के करीब 20 मिनट के बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंची और आग पर काबू किया गया। हालांकि इस आगलगी में सारी दुकानें और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गए।
पूजा सामग्री दुकानों में महेश पूजा भंडार, दुर्गा पूजा भंडार के अलावा फल और सब्जियों की दुकान चपेट में आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूजा सामग्री दुकान के पास एक ट्रांसफार्मर है। जहां शॉर्ट सर्किट से पहले आग लगी। उसी आग से पूजा सामग्री दुकान में आग पकड़ लिया। यह आग बगल की एक-एक दुकानों को चपेट में लेता चला गया और पांच दुकानें जलकर राख हो गई।
रांची की मेयर आशा लकड़ा और पार्षद अरुण झा ने आज घटनास्थल का दौरा किया और हुए नुकसान का जायजा लिया। मेयर ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित दुकानदारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *