♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बाघ की मौत के एक दिन बाद शनिवार को मादा भालू की भी मृत्यु हो गई।
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि देशी मादा भालू को छोटू भालू के साथ ब्रीडिंग सेल में रखा गया था, जहां दोनों में लड़ाई हुई और नर भालू छोटू ने मादा भालू पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मादा भालू की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मादा भालू और नर भालू के बीच लड़ाई की सूचना मिलते ही चिड़ियाघर प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही मादा भालू की मौत हो गयी। वहीं दोनों भालू के बीच हुई मारपीट के दौरान नर भालू भी घायल हुआ है, जिसके इलाज के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं।
इस बीच बाघ शिवा की बुखार से हुई मौत के बाद अब चिड़िया घर में बिल्ली प्रजाति के सभी 21 शेरों, चीतों, बाघों, तेंदुओं आदि की कोविड जांच कराने का फैसला किया गया है।