नई दिल्ली: भारत सरकार की ओर से नियमों को मानने के लिए ट्विटर को आखरी चेतावनी दी गयी है . भारत सरकार और ट्विटर के बीच टकराव उस समय और बढ् गया जब शनिवार को भारत के उपराष्टपति के ट्विटर एकाउंट को असत्यापित बताया गया , हालांकि बाद में इसे ठीक कर दिया गया.
भारत सरकार और ट्विटर के बीच टकराव की स्थिति के बीच एक अन्य घटनाक्रम में नाइजीरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया. इसके बाद अब नाइजीरिया में स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू Koo एंट्री कर चुका है. Koo अब भारत के अलावा नाइजीरिया के मार्केट पर भी पकड़ बनाएगा.
नाइजीरिया की भाषा में कू
कू (Koo) ने कहा कि अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म नाइजीरिया में भी उपलब्ध है. इसके साथ ही कू ने कहा कि वह नाइजीरिया में यूजर्स के लिए नई स्थानीय भाषाएं जोड़ना चाहती है. यह घटनाक्रम इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि नाइजीरिया सरकार ने कू के कॉम्पटीटर ट्विटर (Twitter) पर देश में अनिश्चतकाल के लिए रोक लगा दी है. कू के एक पोस्ट में इसके सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि यह मंच अब नाइजीरिया में उपलब्ध है.