कोलकाता: बंगाल के सीमावर्ती जिले मालदा में भारत-बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करते एक चीनी नागरिक को आज सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया गया है। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास एक लैपटॉप भी था। वह सुबह अवैध रूप से बांग्लादेश से आया था।
बांग्लादेश के वीजा वाले चीनी पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसे मानिकचक पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, गिरफ्तार चीनी नागरिक का नाम होन जूं (36) है। वह फिलहाल मानिकचक पुलिस स्टेशन में है और उससे पूछताछ की जा रही है। वह क्यों और किस मकसद से भारत आना चाह रहा था इस बारे में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही है।