धूमकुड़िया भवन निर्माण के लिए 22 को भूमि पूजन, मंत्री चंपई सोरेन से मिला प्रतिनिधिमंडल

♦Laharnews.com Correspondent♦
  रांची : झारखंड के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में मिलने गये प्रतिनिधियों ने रांची के करम टोली के पास निर्मित होने वाले धूमकुड़िया भवन के निर्माण और इसके विकास के लिए इसके ब्लूप्रिंट निर्माण पर सहमति बनी।
विचार विमर्श के दौरान केंद्रीय धूमकुड़िया के पदाधिकारियों ने मंत्री को सुझाव दिया कि वृहद धूमकुड़िया भवन में विवाह मंडप, पुस्तकालय कोचिंग, सभी जनजातियों यानी मुंडा, हो, संथाल, उरांव, खड़िया लोहरा, आदि के लिए अलग-अलग विभाग होंगे, जिसमें आदिवासियों के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक यादि विषयों पर शोध का काम होगा तथा आदिवासियों के विलुप्त हो रहे विभिन्न सामानों की बिक्री भी होगी।
तय किया गया कि 22 जून को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री चंपई सोरेन एवं मांडर विधायक बंधु तिर्की भी मौजूद रहेंगे।
मंत्री चंपई सोरेन से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में विधायक बंधु तिर्की, कैलाश मुंडा, अजय खलखो, सुनील टोप्पो, प्रेम शाही मुंडा, अभय भुट कुंवर, सूरज टोप्पो, बबलू मुंडा जय सिंह लुखड़ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *