♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची: कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई के बाद अब झारखंड में भी इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं होगी। सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के साथ चर्चा के बाद इसे रद्द करने की घोषणा की है। इससे दोनों कक्षाओं के लगभग 8 लाख बच्चे इस बार परीक्षा नहीं देंगे। हालांकि इनके अंको का निर्धारण किस आधार पर होगा, फिलहाल इसकी घोषणा नहीं कि गई है। गौरतलब है कि झारखंड में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।