♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े खत्म होने के बावजूद केस डायरी में मदद करने के नाम पर 5000 रु रिश्वत लेते रांची जिले के नामकुम थाने का एएसआई रविन्द्र राम को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस एसएसआई के खिलाफ संतोष कुमार ने एसीबी से शिकायत की थी।
संतोष कुमार नामकुम थाना क्षेत्र के सामलौंग स्थित स्वर्णरेखा गार्डेन के फ्लैट नंबर 501-सी के रहने वाले हैं। उन्होंने एसीबी में शिकायत की थी कि उनका व उनकी पत्नी डाॅ. अंबिका सिंह के बीच पारिवारिक विवाद हो गया था। इस मामले में उनकी पत्नी ने उन पर नामकुम थाने में दहेज प्रताड़ना से संबंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। बाद में दोनों में समझौता हो गया और दोनों ने न्यायालय में शपथ पत्र के माध्यम से समझौते की जानकारी भी दे दी थी।
इसके बावजूद नामकुम थाने के जमादार रवींद्र राम केस डायरी आरोपित संतोष कुमार के पक्ष में लिखने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। रिश्वत नहीं देने पर इनके विरुद्ध केस डायरी न्यायालय में दाखिल करने की बात कर रहे थे। संतोष कुमार की शिकायत पर एसीबी में 23 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इसके बाद 24 जून को तय कार्यक्रम के अनुसार एसीबी ने नामकुम थाने के पास ही बनारसी ढाबे के पास रिश्वत लेते एएसआइ रवींद्र राम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम गिरफ्तार एएसआइ को लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंची, जहां से न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।