मंत्री से मुलाकात: झारखंड फिल्म विकास काउंसिल में खोरठा कलाकारों को जगह देने की मांग

♦Laharnews.com Correspondent ♦
  रांची : खोरठा के मशहूर गीतकार विनय तिवारी व प्रसिद्ध अभिनेता अमन राठौर ने झारखंड सरकार के कला,संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन और विधायक मथुरा प्रसाद महतो मुलाकात की।  मुलाकात के दौरान खासतौर से झारखंड फिल्म विकास काउंसिल में खोरठा भाषा के कलाकारों को भी कमिटी में जगह देने की मांग रखी। सरकार को बताया गया कि झारखंड में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा खोरठा है जो लगभग एक करोड लोगों की संपर्क भाषा है इसके बावजूद शुरू से इस भाषा के कलाकारों को कमिटी में शामिल करने से वंचित किया गया।
झारखंड फिल्म विकास काउंसिल का निर्माण स्थानीय भाषाओं में बनी फिल्मों के प्रोत्साहन व विकास के लिए किया गया था। कहा गया कि जब तक यहां के भाषा-भाषी कमेटी में नहीं रहेंगे तब तक यहां की संस्कृति का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। मौके पर मुख्य रुप से जिला सचिव पवन महतो ,मदन महतो , बाबूनाथ महतो,बसंत महतो,दिनेश महतो, परितोष महतो , नवल किशोर केवट अजमूल अंसारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *