ड्रोन हमले के बाद पीएम मोदी की रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और एनएसए के साथ बैठक

♦Laharnews.com Desk♦
जम्मू के अतिसंवेदनशीलएयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला किए जाने के बाद केन्द्र सरकार हरकत में है। केन्द्र की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी ने आज करीब दो घंटे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक की। इसमें रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की और हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा।
गौरतलब है कि रविवार आधी रात जम्मू एयरबेस के तकनीकी इलाके में दो विस्फोट हुए थे। ये धमाके विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन से किए गए थे। इन धमाकों में एक इमारत को नुकसान पहुंचा और भारतीय वायुसेनाकर्मियों को हल्की चोट पहुंची। सोमवार को जम्मू में वायुसेना स्टेशन के पास भी दो ड्रोन देखे गए हैं। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन ड्रोन पर फायरिंग की तो वे उड़ गए। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सोमवार को देश में अपनी तरह के पहले आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *