♦Dr BIRENDRA KUMAR MAHTO♦
रांची : रांची विश्वविद्यालय की ओर से स्नातकोत्तर कला, विज्ञान, वाणिज्य चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2019- 21 एवं स्नातक कला,विज्ञान, वाणिज्य सत्र 2018- 21 की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही लेने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम एवं केंद्र का निर्धारण उचित समय पर कर सूचित किया जायेगा एवं परीक्षा प्रकाशन के बाद विद्यार्थियों को कम से कम 15 से 21 दिनों का समय दिया जायेगा। परीक्षाएं कोविड- 19 के नियमों के तहत ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ली जाएंगी एवं इसी के तहत परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी पी जी सेमेस्टर 4 का फार्म भरवाया जा रहा है इसकी अंतिम तिथि भी 7 जुलाई तक बढ़ाई गई है। उक्त जानकारी रांची विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव और जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रीतम कुमार ने दी है।