नई दिल्ली : डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने शनिवार को यहां जंतर-मंतर पर पहुंचकर तमिलनाडु के उन किसानों से मुलाकात की, जो यहां पर पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से सूखा राहत की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर किसानों की मांगों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रवैया पर भी सवाल उठाया और कहा कि वह किसानों के बीच आ कर उनकी समस्या को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की पहल करने की बजाय आरके नगर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं। स्टालिन ने केंद्र सरकार से यथाशीघ्र तमिलनाडु के लिए सूखा राहत फंड जारी किए जाने की मांग की है।