रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएंगे। इसकी निगरानी जैक करेगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए राज्यभर में कुल 64 केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार मैट्रिक के लिए 20 जिलों में 35 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट के लिए 16 जिलों में 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इंटर के आर्ट्स के लिए 16, साइंस के लिए आठ और कॉमर्स के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा।