दरभंगा : दरभंगा के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्मित प्रखंड के निकट राधा रानी पेट्रोल पंप पर शनिवार की सुबह अपने वाहनों में पेट्रोल व डीजल डलवाने के लिए आए लोगों को झटका लगा। दरअसल शुक्रवार को आधी रात से पेट्रोल और डीजल की दर कम किये जाने के बावजूद भी एक पेट्रोल पंप पर वहां के कर्मी पुराने दर पर पेट्रोल बेच रहे थे। इसी मुद्दे पर ग्राहकों व पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ग्राहक मो. इस्लाम व तूफान ने बताया कि बीते रात ही पेट्रोल 3.77 रूपए ,जबकि डीजल 2.91 रूपए सस्ता हुआ। पेट्रोल-डीजल की नयी दर बीती रात से ही लागू थी। मगर शनिवार की सुबह पंप कर्मी के द्वारा पुराने दरों पर ही पेट्रोल व डीजल दिए जा रहे थे। मामले की जानकारी तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ को दी गयी। उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक से बात कर नए दरों को लागू करवा कर ग्राहकों के गुस्से को शांत करवाया। अब डीजल 59.70 एवं पेट्रोल 69.95 रूपये की नयी दर से बेची जा रही रही है।