अफ्रीकी स्वाइन फ्लू मिजोरम के सभी 11 जिलों में पशुओं पर कहर बरपा रखा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मार्च से अब तक 10,621 सूअरों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है। मिजोरम के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के चलते पशुपालन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस संक्रामक बीमारी के चलते अब तक 117 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ है।
मिजोरम : अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का कहर, दस हजार से अधिक सूअरों की मौत
