शहीद फादर स्टेन स्वामी की मौत की न्यायिक जांच की मांग : रांची में वामदलों का आक्रोश मार्च, राजभवन पर धरना-प्रदर्शन

♦Laharnews.com Correspondent ♦
रांची : रांची में वामदलों की ओर से फादर स्टेन स्वामी की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया। इसके बाद राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन कर मांगों के समर्थन में नारे लगाये गये। इसके बाद एक सभा भी आयोजित की गयी। सभा को सीपीआई एम की पोलितब्यूरो सदस्य पूर्व सांसद बृंदा करात ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव व पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता , भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

आंदोलन को तेज किया जाएगा : बृंदा करात

सीपीआई एम की बृंदा करात ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत फादर स्टैन स्वामी को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा, जहां पर उनकी बगैर इलाज के मौत हो गई। चेतावनी दी गयी यदि फादर स्टेन स्वामी की मौत की न्यायिक जांच नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है : भुवनेश्वर मेहता
हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा केंद्र की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से लगातार सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। ।
न्यायिक जांच करानी होगी : विधायक विनोद सिंह
भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि हर हाल में केंद्र की सरकार को फादर स्टैन स्वामी के मामले को न्यायिक जांच करानी होगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि केंद्र की सरकार जब से सत्ता में आई है तब से लगातार विरोधियों की आवाज दबाने के लिए अपने कार्यकारी एजेंसियों के इस्तेमाल कर रही है।
सभा और आक्रोश मार्च में थे शामिल
सभा को भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, मासस के मिथिलेश सिंह ,सुशांतो मुखर्जी, एस एस यू आई के मिटु पासवान ,सुमित राय ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अजय कुमार सिंह, माकपा के जिला सचिव सुखनाथ लोहरा, भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य प्रकाश विप्लव, वरुण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ,महिला नेत्री दयामणि बरला, भाकपा के फर्जाना फारुकी, प्रफुल्ल लिंडा ,वीरेंद्र कुमार, नदीम खान, मेहुल मृगेंद्र, नौरीन अख्तर, सीटू के एसके राय, अलोका कुजूर ,सच्चिदानंद मिश्रा, रातू प्रखंड के प्रमुख सुरेश मुंडा, माकपा नेता भवन सिंह ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *