खरगौन : केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने शनिवार को मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में रेघवन गांव में शौचालयों के गड्ढे खाली करने का एक अभियान शुरू किया। मंत्री और अक्षय ने राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम का व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व किया और गांव के एक घर में जाकर शौचालय के भरे हुए गड्ढे को खाली करने का काम शुरू किया। उन्होंने अपने हाथों से यह दिखाया कि शौचालय से कैसे कम्पोस्ट बनता है। उन्होंने ग्राम निवासियों को समझाया कि दो गर्त शौचालय मॉडल का यह प्रयोग पूरी तरह सुरक्षित है और इसके साथ कोई कलंक नहीं जुड़ा हुआ है।