रांची : झारखंड मे रामनवमी के दौरान सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था रहेगी। संवेदशील जगहों की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी। राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने में कोई भी कसर बाकी नहीं रखी जानी चाहिए। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने के साथ ही प्रत्येक थाना क्षेत्रों में प्रभावी चेक पोस्ट बनाकर सघन जांच करें। उन्होंनें सभी जिलों के कंट्रोल रूम को चौबीस घंटे सक्रिय रखने व सभी कंट्रोल रूम में अखाड़ा प्रायोजकों के नंबर उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। पर्व के दौरान शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गयी। जुलूस निर्धारित मार्गां से ही निकाले निकालने और मार्ग में पड़ने वाले सभी संवदेनशील स्थानों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था करते हुए उन स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया गया है। ड्रोन से हवाई निगरानी की जाएगी।