♦Laharnews.com Correspondent♦
देवघर (झारखंड) : देवघर जिले की पुलिस ने 15 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी जिले के पथरौल, रिखिया, पथरड्डा, मधुपुर थाना क्षेत्र से हुई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 21मोबाइल, 28सीम, 1एटीएम कार्ड, 4पासबुक की बरामदगी हुई है। कैशबैक का लालच देकर वे ठगी करते थे। डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने यह जानकारी दी।