♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : रूपा तिर्की हत्याकांड मामले में रूपा तिर्की न्याय मोर्चा के बैनर तले राजभवन के समक्ष आज धरना दिया गया। धरना के माध्यम से रूपा तिर्की हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने, रूपा तिर्की के शव का री पोस्टमार्टम कराने, रूपा तिर्की के परिजन एवं आंदोलनकारियों पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लेने, रूपा तिर्की की हत्या के बाद हत्या के आरोपियों, जांच पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री के निजी सहायक के बीच लगातार हुई बातचीत को सार्वजनिक करने की मांग की गई। रांची की मेयर आशा लकड़ा ने राज्य सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का अरोप लगाया। आरती कुजूर ने कहा कि हेमंत सरकार रूपा तिर्की हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के बजाय लीपापोती करने में लगी है कुदेरसी मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार रूपा तिर्की हत्याकांड के आरोपियों को बचाने में लगी हुई है धरना में सुमित उरांव, संगम उरांव, रेणुका मुर्मू , बबीता वर्मा, सोनी हेमरोम,अनीता गाड़ी, अनीता वर्मा, अभिषेक लकड़ा सहित कई लोग शामिल हुए।
रूपा तिर्की हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग, राजभवन पर धरना
