♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड सरकार के ई-कल्याण पोर्टल को ठप रखने की वजह से नामांकन और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन देने से वंचित हुए छात्र पिछले दो दिनां से राजभवन पर भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इन छात्रों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार 10 फरवरी को ई-कल्याण पोर्टल बंद कर देती है।परंतु एडमिशन जुलाई महीने तक चला रही है। ऐसी स्थिति में हजारों छात्र ई कल्याण पोर्टल द्वारा आवेदन नहीं भर पाए हैं।
छात्रों ने बताया कि बीएड की स्कॉलरशिप 38,000 रुपये की होती है। यह राशि नहीं मिलने की वजह से गरीब छात्र-छात्राएं कॉलेज की फीस नहीं भर पा रहे हैं। ऐसे में छात्र बाध्य होकर भूख हड़ताल में बैठे हैं।
ई-कल्याण पोर्टल ठप : सरकार से छात्रों की नाराजगी, राजभवन के पास भूख हड़ताल पर बैठे हैं छात्र
