♦Laharnews.com Correspondent♦
हजारीबाग (झारखंड) : हज़ारीबाग सदर पुलिस ने चोरी के 62 मोबाइल फोन के साथ 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरां की निशानदेही पर एक महिला समेत अन्य तीन मोबाइल चोर को हिरासत में लिया गया। इनलोगो के पास से कुल 62 एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन बरामद किये गये। गिरफ्तार चोंरों में में एक वर्दमान (पक्षिम बंगाल), चार साहिबगंज, एक कटकमदाग हज़ारीबाग का रहने वाला है।
6 चोर 62 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार
