
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह कारोबारियों के घरों और कार्यालयों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। आयकर विभाग की ओर से शंकबरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड और सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के यहां छापेमारी की गयी। आयकर विभाग की टीम ने इन कंपनियों के रजिस्टर्ड ऑफिस और इनके मालिकों के घर पर जाकर छापेमारी की है।
छापेमारी किए गए यह तीनों कंपनी के मालिक जाने-माने कारोबारी हैं. जिसमें विष्णु अग्रवाल और पवन बजाज जैसे कारोबारियों का नाम शामिल है। पवन बजाज शंकबरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है. इनकम टैक्स की टीम ने पवन बजाज के कांके रोड पर बने श्रीराम गार्डन के आवास और ऑफिस दोनों जगहों पर छापेमारी किया है. जबकि न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के यहां भी छापेमारी किया गया है। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग की टीम ने पी.के मांझी के यहां भी छापेमारी की है।