धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की मौत हादसा या हत्या ?

♦Laharnews.com Correspondent♦

धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की मौत महज दुर्घटना नहीं हो सकती है। अबतक कयास यह लगाया जा रहा था की मॉर्निग वाक में निकले एडीजे उत्तम आनंद की मौत सड़क हादसे में हुई है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी हत्या की गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर में हथौड़े के चोट के निशान मिले हैं।
अब धनबाद की पुलिस भी इसे हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या मानकर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज देखकर ही लोगों को यह शक हो गया था कि यह हादसा नहीं बल्कि जानबुझकर टक्कर मारी गई है।

गौरतलब है कि एडीजी उत्तम आनंद धनबाद के चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। तीन दिन पूर्व ही उन्होंने यूपी के ईनामी शूटर अभिनव सिंह व अमन सिंह के गुर्गे रवि ठाकुर व आनंद वर्मा की जमानत खारिज की थी । वह हजारीबाग के रहने वाले थे। उनके पिता व भाई हजारीबाग कोर्ट में अधिवक्ता हैं जबकि उनके दो साले आईएएस अधिकारी है। छह महीने पहले ही बोकारो से धनबाद आए थे। इसके पूर्व व तेनुघाट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे।
रोज की तरह एडीजे मार्निंग वाक करने अपने आवास से गल्फ ग्रांउड मॉर्निंग वॉक करने जा रहे थे। तभी रणधीर वर्मा चौक के आगे न्यू जजेज कॉलोनी के पास समान दिशा से आ रही एक ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी दी । इस बीच झारखंड हाईकोर्ट ने एडीजे उत्तम आनंद की मौत पर धनबाद के जिला न्यायाधीश से रिपोर्ट तलब की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *