♦Laharnews.com Correspondent♦
जमशेदपुर : देवेन्द्र मांझी की जयंती पर 15 सितम्बर को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पुष्कर महतो,अध्यक्ष गुरु चरण किस्कू,सचिव कैलाश बेसरा व बींदे सोरेन मांझी को बनाया गया है।
इसी कड़ी में झारखंड आंदोलनकारियों के अस्तित्व की रक्षा , मान – सम्मान,पहचान,पेंशन व नियोजन के सवाल को लेकर एक बैठक आज निर्मल भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता गुरु चरण किस्कू ने की। इस मौके पर देवेंद्र मांझी की जयंती के अवसर पर 15 एवं 16 सितंबर को दो दिवसीय झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस समारोह में राज्य के प्रत्येक के जिले के आंदोलनकारी भाग लेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन मंत्री श्रीमती जोबा मांझी , विधायक भाकपा माले विनोद कुमार सिंह ,एमसीसी के विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुबोध कांत सहाय , फिल्म निर्माता निदेशक नंदलाल नायक, बोडोलैंड के सीइएम प्रमोद बोडो सहित कई मंत्री और विधायक भी खासतौर से मौजूद होंगे।