टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है। जर्मनी को 5-3 से हराने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में 12वां मेडल हासिल किया, जो कि इस खेल में किसी भी देश द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा मेडल भी हैं। भारत ने इस मामले में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने पुरुष हॉकी में अबतक 11 मेडल जीते थे। पहले क्वार्टर में 0-1 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और जर्मनी को पूरे मैच में बैकफुट पर रखा। भारत की ओर से सिमनरजीत सिंह ने दो, जबकि हरमनप्रीत, हार्दिक और रुपिंदर सिंह ने एक-एक गोल दागा।