रांची : संत जेवियर कॉलेज के एनिमेशन एंड इंटीरियर डिजाईन विभाग में शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। द हाई डिजाईन के मुखिया नीरज कपूर ने एनिमेशन एंड इंटीरियर डिजाईन के विद्यार्थियों को झारखंड प्रदेश में इंटीरियर डिजाईन के स्कोप के बारे में कहा कि रांची में इंटीरियर डिजाईन के क्षेत्र में रोजगार के बहुत ही अवसर हैं। पूरा मार्केट अभी इंटीरियर डिजाईन पर निर्भर करने लगा है। उन्होंने बताया कि अब इंटीरियर डिजाईनर को इवेंट मैनेजर की तरह ही प्रायः हर काम करना पड़ता है। स्केलिंग, वास्तु और उपभोक्ताओं की जरूरतों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। सेमिनार में संत जेवियर कॉलेज के वोकेशनल एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ के विभागाध्यक्ष प्रो॰ गौतम रूद्रा, एनिमेशन विभाग की प्रियांकन, यामीन उर्फी, अजय अनुकरण और सुमित कुल्लु सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे।