केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा पर सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति की अनुशंसा को मंजूरी दे दी है। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी नियुक्तियों पर मुहर लगा दी। ये सभी 9 जज 31 अगस्त को शपथ लेंगे। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि वर्ष 2027 में देश को पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मिलना तय है। ऐसे में संभव है न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना देश की पहली महिला चीफ जस्टिस बन सकेंगी।
केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम जस्टिस ए.एस. ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे.के. माहेश्वरी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस सी.टी. रवि कुमार जस्टिस एम.एम. सुंदरेश, जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी और सुप्रीम कोर्ट के वकील पीएस नरसिंह सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए हैं।