हादसा : कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लिफ्ट टूटने से 4 की मौत

♦Laharnews.com Correspondent♦

कोडरमा : झारखंड के कोडरमा में थर्मल पावर प्लांट में आज हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। यहां चिमनी के निर्माण के दौरान अस्थायी लिफ्ट के टूटने से यह दुर्घटना हुई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत बांझेडीह स्थित 1000 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता के प्लांट परिसर में यह हादसा हुआ। मरने वालों में श्री विजया कंपनी के प्रोजक्ट हेड इंजीनियर
कृष्णा प्रसाद कोडाली (पिता नंदकुमार, नागपुर, महाराष्ट्र) प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार (नागपुर), इंजीनियर कार्तिक सागर (पिता रमुल्लाह, रायचूर, कर्नाटक) और सेफ्टी ऑफिसर नवीन कुमार (पिता रघुनंदन सिंह, गया, बिहार) शामिल हैं। बताया जाता है कि दोपहर में सभी लोग निर्माणाधीन चिमनी का निरीक्षण कर लिफ्ट से उतर रहे थे। लिफ्ट की ऊंचाई करीब 90 मीटर है। करीब 10 मीटर नीचे आने के बाद ही लिफ्ट का तार टूट गया। करीब 80 मीटर की ऊंचाई से सीधे नीचे गिरने के बाद सभी की मौत हो गई। बताया गया कि 2 मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 2 मजदूर की मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *