♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : सीबीआई ने सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) की चतरा स्थित मगध आम्रपाली एरिया के आम्रपाली परियोजना से 83.63 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले मामले में देश के दर्जनों ठिकानों पर गुरुवार को एकसाथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे। गौरतलब है कि सीबीआई की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 17 अगस्त को सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
बहरहाल सीबीआई ने गुरुवार को आम्रपाली परियोजना के परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार शर्मा के चतरा स्थित आवास व कार्यालय, प्रबंधक शंभू कुमार झा के चतरा स्थित आवास व कार्यालय, सीनियर मैनेजर सर्वेयर उमेश कुमार सिंह के चतरा स्थित आवास व कार्यालय, सीनियर अधिकारी सर्वेयर पंकज कुमार झा के चतरा स्थित आवास व कार्यालय, मुख्य प्रबंधक खनन निहार रंजन साव के चतरा स्थित आवास व कार्यालय, खनन कंपनी मेसर्स एएमपीएल-एमआइपीएल-जीसीएल (जेवी) के निदेशक विनेश शिवजी ढोलू के गांधीनगर स्थित आवास, निदेशक दीपेंद्र नाथ मुखर्जी के कोलकाता स्थित आवास, गुमला के भरनो व रांची के एनके एरिया खलारी में कंपनी से जुड़े पदाधिकारियों के ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।