देवघर: राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी रांची में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से देवघर के लिए रवाना हो गये। वहां उन्होंने बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की व अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें पूजा कराया।
सौर-ऊर्जा पथ प्रकाश परियोजना का उद्घाटन
देवघर में देवघर-बासुकीनाथ के बीच 44 किलोमीटर सड़क पर सौर-ऊर्जा संचालित पथ प्रकाश परियोजना का रविवार को उद्घाटन किया गया और कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी हुआ। इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने आते हैं। इस पवित्र स्थल से कई महान हस्तियों का लगाव रहा है। यह स्थान आपसी भाईचारे और अटूट सांप्रदायिक सौहार्द के लिए भी जाना जाता है।