♦Laharnews.com Correspondent♦
रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के बीडीओ विनय कुमार को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते आज गिरफ्तार कर लिया। एसीबी हजारीबाग की टीम ने बीडीओ को उसके सरकारी आवास से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
मंझला चुंबा निवासी उपेंद्र सिंह की शिकायत पर एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। मुर्गी शेड के नाम पर बीडीओ 45 हजार रूपए रिश्वत ले रहे थे। गांव के मुखिया उपेंद्र सिंह ने जब बीडीओ विनय कुमार से बात की तो उन्होंने इसके बदले 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
उपेंद्र सिंह घूस नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने एसीबी हजारीबाग की टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने मामले की जांच की तो शिकायत सही मिली। इसके बाद मंगलवार को विनय कुमार को बीडीओ आवास में ही घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।