♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने सत्र के दौरान नियोजन नीति बिल की कॉपी फाड़ दी। जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये। इस वजह से सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने आ गये। विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा होने लगा। भानु प्रताप शाही रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ गए। विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के मुद्दे को उठाया था। सवाल का जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष के सभी विधायक आसन के सामने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
हो-हंगामें के बीच ही बिल पर चर्चा हुई। सदन में नियोजन नीति, नगरपालिका संशोधन विधेयक और माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पास होने के बाद सदन गुरुवार को सुबह 11ः00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।