♦Laharnews.com Correspo0ndent♦
रांची : रांची स्थित शिक्षाविद् डॉ करमा उरांव के आवास पर डॉ हरि उरांव की अध्यक्षता में सरना नवयुवक संघ की आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी तथा केन्द्र व राज्य सरकारों के दिशा निर्देश को देखते हुए इस वर्ष भी एहतियातन करम पूर्व संध्या समारोह नहीं होगा। समारोह को स्थगित कर दिया गया है।
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हालात सामन्य होने पर सभी के साथ विचार-विमर्श के पश्चात सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में सरना नवयुवक संघ के वरिष्ठ संरक्षक डॉक्टर करमा उरांव के अलावा पूर्व आईपीएस शीतल उरांव, डॉ बन्दे खलखो ,प्रो महावीर उरांव,प्रो चौथी उरांव,प्रो बीरेंद्र उरांव, प्रेमचंद उरांव, प्रो धीरज उरांव, जोहे भगत खासतौर से मौजूद थे।
कोरोना महामारी : इस वर्ष भी नहीं होगा करम पूर्व संध्या समारोह







Who's Online : 0