♦Laharnews.com Correspondent♦
गढ़वा (झारखंड) : आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही गढ़वा जिले की पुलिस ने पुलिस ने नगरउंटारी थाना अंतर्गत धुरकी मोड़ से किसी 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 8एमएम का 2 अवैध देशी कट्टा, 18 चक्र गोली, 7.65एमएम का देशी पिस्टल, 8 चक्र गोली सहित अन्य वस्तुओं की बरामदगी की है। गिरफ्तार अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 15 भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवाद) जोनल पलामू का लेटर पैड एवं वस्तुओं को जब्त किया गया है। इस पूरे मामले की पुलिस तफ्तीश चल रही है।